Gk

Editors Picks

Sunday 4 December 2016

दैनिक समसामयिकी सारांश : 18 नवम्बर 2016

�� *Current Affairs* ��
दैनिक समसामयिकी सारांश : 18 नवम्बर 2016

✅✅ *माराकेश जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन* : ⬇⬇

▪अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका का नाम वापस लिए जाने की आशंकाओं के बीच भारत समेत करीब 200 देशों ने एक अहम संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में वर्ष 2018 तक इस ऐतिहासिक समझौते के क्रियान्वयन की कार्य योजना शनिवार 19 नवंबर 2016 को पारित की।

इस बैठक में भारत समेत कई देशों ने कुछ मसौदा प्रस्तावों को लेकर कुछ चिंताएं व्यक्त की। इस दौरान किए गए फैसले ने पेरिस समझौते के शीघ्र क्रियान्वयन का मंच तैयार कर दिया है। पेरिस समझौते को पिछले साल दिसंबर में अंतिम रूप दिया गया था और यह एक वर्ष से भी कम समय में लागू हो गया l

✅✅ *डीआरडीओ द्वारा विकसित नौसेना प्रणालियों को नौसेना में शामिल किया गया* : ⬇⬇

▪पानी के अंदर काम करने वाले चार अहम सेंसर सिस्टम नौसेना को हासिल हो गए हैं, जो स्वदेशी बताए गए हैं। एक साथ चार सिस्टम सौंपे जाने को नौसेना में एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। इनमें एक ऐसा भी है, जो किसी पनडुब्बी के आफत में पड़ने पर तुरंत अलर्ट कर देगा।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 18 नवम्बर 2016 को डीआरडीओ यानी डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के बनाए चार सिस्टम नौसेना को सौंपे। इनमें पहला है अभय सोनार सिस्टम। सोनार ऐसी तकनीक है जो नौवहन, जल के अंदर संचार करने और जल के अंदर या सतह पर वस्तुओं का पता लगाने के लिए ध्वनि संचरण का उपयोग करती है। जिन प्रणालियों को नौसेना में शामिल किया जाना है, उनमें अभय, हम्सा यूजी, एनएसीएस और एआईडीएसएस शामिल हैं ll

✅✅ *वैज्ञानिकों ने प्रकाश संश्लेषण में सुधार कर फसल की उपज 15% बढ़ाई* : ⬇⬇

▪वैज्ञानिकों ने प्रकाश संश्लेषण, इस ग्रह की सबसे महत्वपूर्ण जैविक प्रक्रिया, में सुधार किया है। यह महत्वपूर्ण खोज, साइंस पत्रिका में प्रकाशित हुई।
इसने आनुवंशिक संशोधन का इस्तेमाल कर खाद्य उत्पादन प्रक्रिया में पौधों के लिए अधिक सूरज की रोशनी पहुंचाई जिससे प्रयोगात्मक फसल में 15 फीसदी से अधिक की उपज में वृद्धि हुई।
शोधकर्ताओं का कहना है कि यह फसल उत्पादन में वृद्धि के लिए एक बढ़ती वैश्विक आबादी को खिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

✅✅ *नागपुर मेट्रो को 130 मिलियन यूरो का  AFD क्रेडिट मिला* : ⬇⬇

▪नागपुर मेट्रो को 17 नवम्बर 2016 को AFD (फ्रांसीसी विकास एजेंसी) से 130 मिलियन यूरो का ऋण हासिल करने में सफलता हासिल हुई है।
इस संबंध में एक ऋण सुविधा समझौते पर आर्थिक मामलों के विभाग, वित्त मंत्रालय और AFD के बीच हस्ताक्षर किए गए।
नागपुर में 38.215 किलोमीटर की मेट्रो परियोजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगस्त 2014 में मंजूरी दी थी। इस परियोजना को 8860 करोड़ रूपए की लागत के साथ मार्च, 2018 तक पूरा किया जाना तय किया गया है। इसमें राज्य और केंद्र की बराबर की हिस्सेदारी होगी ll

✅✅ *हरियाणा के धावक धर्मबीर सिंह पर 8 वर्ष का प्रतिबंध* : ⬇⬇

▪हरियाणा के तेज धावक धरमवीर सिंह पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने आठ वर्ष प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध उन पर दूसरी बार उत्तेजक इस्तेमाल के मामले में दोषी पाए जाने के उपरांत लगाया गया।
उन्हें दूसरी बार जुलाई 2016 में बेंगलुरु में आयोजित भारतीय ग्रैंड प्रिक्स के दौरान हुए डोप टेस्ट में फेल होने का दोषी पाया गया था। उन्होंने इस प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ 20.45 सेकंड में जीत कर रिओ ओलंपिक्स 2016 के लिए क्वालीफाई किया था।
धर्मवीर ने 2015 में हुए वुहान एशियाई एथलेटिक चैंपियनशिप में 200 मीटर की दौड़ 20.66 सेकंड में पूरी कर 15 साल पुराना अनिल कुमार का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोडा था।

✅✅ *शहरी क्षेत्रों में चलाए जा रहे स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान में अलीगढ़ सबसे आगे* : ⬇⬇

▪शहरी विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण – 2017 के तहत 500 शहरों में आवश्यक पाक्षिक विषयगत गतिविधियों के अधीन चलाई गई स्वच्छ जागरूकता गतिविधियों में अलीगढ़ सबसे आगे हैं। मंत्रालय की आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) गतिविधियों के मूल्यांकन के दौरान अलीगढ़ ने सबसे अधिक अंक अर्जित किए हैं।
आईईसी कार्य प्रदर्शन का मंत्रालय द्वारा मूल्यांकन किया गया है, जबकि स्वच्छ सर्वेक्षण – 2017 के अन्य मानकों का मूल्यांकन भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा किया जाएगा। सभी शहरों से पार्कों, सरकारी कार्यालयों, आवासीय कालोनियों, पर्यटन स्थलों, स्कूलों आदि की साफ-सफाई और सफाई कामगारों के कल्याण के बारे में मीडिया कवरेज के सबूत के साथ नागरिकों को शामिल करके आईईसी गतिविधियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था।

✅✅ *रूस ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय से अपना नाम वापस लिया* : ⬇⬇

▪16 नवम्बर 2016 को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) के संस्थापक विधान से रूस के हस्ताक्षर अलग करने वाले आदेश को मंजूरी दे दी है। रूस का कहना है कि न्यायालय अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहा है, अत: वह आईसीसी से अपनी सदस्यता वापस ले रहा है। 
रूस ने साल 2000 में रोम विधान पर हस्ताक्षर किया था, जिससे आईसीसी की स्थापना हुई थी लेकिन उसने कभी भी इसकी पुष्टि (Ratifify) नहीं की। यह दुनिया की पहला स्थायी युद्ध अपराध न्यायालय हैं ll

�� *Current Affairs* ��

Share:

0 comments:

Post a Comment

Comments

Powered by Blogger.

Formulir Kontak

Name

Email *

Message *

Fashion

Technology

Fashion

Archive

Translate

Follow us

Most Trending

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Sample Text

Pages

Theme Support